Get App

उतार-चढ़ाव वाले बाजार में भी मोटी कमाई के लिए अपना सकते हैं यह फॉर्मूला

उतार-चढ़ाव वाले बाजार में डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स (Dividend Yield Stocks) का अट्रैक्शन बढ़ जाता है। डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स का मतलब ऐसी कंपनियों के शेयरों से है, जो अपने प्रॉफिट का एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड (Dividend) के रूप में देती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 10:02 AM
उतार-चढ़ाव वाले बाजार में भी मोटी कमाई के लिए अपना सकते हैं यह फॉर्मूला
डिविडेंड यील्ड फंड्स और पीएसयू इक्टिटी फंड्स ने 13 जुलाई, 2022 तक की एक साल की अवधि में क्रमश: 3.19 फीसदी और 7.58 फीसदी रिटर्न दिए हैं।

उतार-चढ़ाव वाले बाजार में डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स (Dividend Yield Stocks) का अट्रैक्शन बढ़ जाता है। डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स का मतलब ऐसी कंपनियों के शेयरों से है, जो अपने प्रॉफिट का एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड (Dividend) के रूप में देती हैं। ऐसी कंपनियों के शेयरों में निवश करने वाले म्यूचुअल फंड्स स्कीमों की चमक भी बढ़ जाती है। पिछले एक साल से इनवेस्टर्स उन सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के शेयरों में इनवेस्ट कर रहे हैं, जिनकी यील्ड अट्रैक्टिव है।

वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, डिविडेंड यील्ड फंड्स और पीएसयू इक्टिटी फंड्स ने 13 जुलाई, 2022 तक की एक साल की अवधि में क्रमश: 3.19 फीसदी और 7.58 फीसदी रिटर्न दिए हैं। इस दौरान Flexicap Funds ने 0.12 फीसदी रिटर्न दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Yes Bank ने समय से पहले FD तोड़ने पर बढ़ाया जुर्माना, जानें अब कितनी होगी प्रीमेच्योर पेनल्टी

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें