Minimum Balance of Bank Account: ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस मेंटेंन करने के लिए कहते हैं। ऐसा नहीं करने पर यानी मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर बैंक अक्सर जुर्माना या चार्ज वसूलते हैं। लेकिन तब क्या होता है जब ये जुर्माना लगभग खाली अकाउंट पर लगाया जाता है? क्या तब ये अकाउंट नेगेटिव बैलेंस में चला जाएगा? यहां आपको बता रह हैं कि इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के क्या नियम हैं।