Get App

YouTube चैनल से हो रही है कमाई, जानिए आपको कितना टैक्स देना होगा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोशल मीडिया से होने वाली इनकम को मुख्य तौर पर दो वर्गों में बांटा जा सकता है। इसे इनकम फ्रॉम बिजनेस एंड प्रोफेशन माना जा सकता है। दूसरा, इसे इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज माना जा सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया से कमाई करने वाले लोगों पर सख्ती बढ़ाई है। हाल में डिपार्टमेंट ने कई लोगों को नोटिस भेजे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2023 पर 5:25 PM
YouTube चैनल से हो रही है कमाई, जानिए आपको कितना टैक्स देना होगा
यूट्यूब (YouTube) और ट्विटर (अब X) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) ने लोगों को घर बैठे कमाई करने का मौका दिया है। यूट्यूब (YouTube) और ट्विटर (अब X) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं। चूंकि, ज्यादातर सोशल मीडिया कंपनियां विदेश में हैं, जिससे लोगों को लगता है कि उन्हें इस कमाई पर टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं है। लेकिन, ऐसा सोचना गलत है। अगर आपका कोई यू्ट्यूब चैनल है या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आपको इनकम हो रही है तो उस पर आपको टैक्स देना होगा। हाल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस माध्यम से कमाई करने वाले लोगों को नोटिस भेजे हैं।

सोशल मीडिया से कमाई दो तरह की

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोशल मीडिया से होने वाली इनकम को मुख्य तौर पर दो वर्गों में बांटा जा सकता है। इसे इनकम फ्रॉम बिजनेस एंड प्रोफेशन माना जा सकता है। दूसरा, इसे इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज माना जा सकता है। सवाल है कि दोनों तरह के इनकम के बीच क्या फर्क है? एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के लिए कंटेंट तैयार करने का काम फुल टाइम आधार पर करता है और इससे होने वाली कमाई उसकी आय की मुख्य स्रोत है तो इसे बिजनेस या प्रोफेशन से हुई कमाई मानी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें