Get App

Explainer: न्यू टैक्स रीजीम में कैसे टैक्स फ्री होगी ₹14.65 लाख तक की सैलरी? समझिए पूरा कैलकुलेशन

क्या 14.65 लाख की सैलरी पर भी टैक्स जीरो हो सकता है? नए टैक्स नियम में सिर्फ तीन छूटों से आप पूरा टैक्स बचा सकते हैं। जानिए कौन-सी हैं ये छूट और कैसे घटेगी आपकी टैक्सेबल इनकम।

Suneel Kumarअपडेटेड May 14, 2025 पर 5:29 PM
Explainer: न्यू टैक्स रीजीम में कैसे टैक्स फ्री होगी ₹14.65 लाख तक की सैलरी? समझिए पूरा कैलकुलेशन
अगर आपकी एनुअल CTC 14.65 लाख रुपये है, तो आप ज्यादा माथापच्ची किए बिना भी अपनी टैक्स देनदारी को शून्य कर सकते हैं।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए सभी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म नोटिफाई कर दिए हैं। ITR फाइल करने का प्रोसेस भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। सैलरीड क्लास भी टैक्स देनदारी कम करने के प्लान में लगा है। हालांकि, अगर आपकी एनुअल CTC ₹14.65 लाख  है, तो आप ज्यादा माथापच्ची किए बिना भी अपनी टैक्स देनदारी को शून्य कर सकते हैं।

कैसे शून्य होगी टैक्स देनदारी?

Taxbuddy के मुताबिक, मान लीजिए किसी कर्मचारी की CTC 14.65 लाख रुपये है। इसमें से 50% हिस्सा बेसिक सैलरी होता है और बाकी 50% अलग-अलग भत्तों व अन्य मदों में बांटा गया है। टैक्स डिडक्शन का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी को आधार मानकर की जाती है। इसमें डिडक्शन का ब्रेकअप इस प्रकार है:

EPF अंशदान पर छूट: कंपनी अगर बेसिक सैलरी का 12% कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में जमा करती है, तो यह राशि टैक्स छूट के दायरे में आती है। यह रकम ₹87,900 रुपये होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें