Ahoi ashtami vrat niyam: अहाई अष्टमी का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को किया जाता है। इस साल ये व्रत आज यानी 13 अक्टूबर को किया जा रहा है। माताएं ये व्रत अपनी संतान की लंबी उम्र और उसकी सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत के लिए करती हैं। अहोई अष्टमी के व्रत में माताएं सूर्योदय से लेकर शाम तक निर्जला उपवास करती हैं और तारों या कुछ जगहों पर चंद्रमा की पूजी-अर्घ्य के बाद व्रत का समापन करती हैं। इस व्रत के कुछ नियम हैं, जिनका बहुत महत्व है और इनका पालन करना भी बहुत जरूरी माना जाता है। आइए जानें इनके बारे में