Get App

Ahoi ashtami vrat niyam: आज के व्रत में इन नियमों का है बहुत महत्व, भूल से भी इनकी अनदेखी न करें

Ahoi ashtami vrat niyam: माताएं आज अपनी संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत कर रही हैं। कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किए जाने वाले इस व्रत में कुछ नियमों का बहुत महत्व है। इनकी अनदेखी बिलकुल नहीं करनी चाहिए। आइए जानें इनके बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 12:34 PM
Ahoi ashtami vrat niyam: आज के व्रत में इन नियमों का है बहुत महत्व, भूल से भी इनकी अनदेखी न करें
इस व्रत के कुछ नियम हैं, जिनका बहुत महत्व है।

Ahoi ashtami vrat niyam: अहाई अष्टमी का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को किया जाता है। इस साल ये व्रत आज यानी 13 अक्टूबर को किया जा रहा है। माताएं ये व्रत अपनी संतान की लंबी उम्र और उसकी सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत के लिए करती हैं। अहोई अष्टमी के व्रत में माताएं सूर्योदय से लेकर शाम तक निर्जला उपवास करती हैं और तारों या कुछ जगहों पर चंद्रमा की पूजी-अर्घ्य के बाद व्रत का समापन करती हैं। इस व्रत के कुछ नियम हैं, जिनका बहुत महत्व है और इनका पालन करना भी बहुत जरूरी माना जाता है। आइए जानें इनके बारे में

पूजा का शुभ मुहूर्त: शाम 05:53 बजे से 07:08 बजे तक

पूजा की अवधि : 01.15 घंटा

तारों को देखने का समय : शाम 06:17 बजे

चंद्रोदय का समय : रात 11:20 बजे

अहोई अष्टमी व्रत के नियम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें