श्रावण मास की शुरुआत होते ही भोलेनाथ के भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। खासकर अमरनाथ यात्रा का नाम आते ही मन श्रद्धा से भर जाता है। लाखों श्रद्धालु हर साल इस पवित्र यात्रा पर निकलते हैं ताकि बाबा बर्फानी के दुर्लभ दर्शन कर सकें। अमरनाथ की गुफा में बनने वाला बर्फ का शिवलिंग तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल अमरनाथ ही नहीं, भारत के अन्य हिस्सों और यहां तक कि विदेशों में भी कुछ ऐसे रहस्यमयी स्थल हैं जहां प्राकृतिक रूप से बर्फ की आकृति शिवलिंग जैसी बनती है? कुछ को तो 'छोटा अमरनाथ' भी कहा जाता है।