हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को विशेष रूप से पवित्र और पुण्यदायी माना गया है। साल में आने वाली हर अमावस्या का अपना अलग महत्व होता है, लेकिन आषाढ़ महीने की अमावस्या को कुछ ज्यादा ही खास माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन नदी, तालाब या किसी पवित्र जलाशय में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही, दान-पुण्य, श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान जैसे धार्मिक कार्य करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और उनकी कृपा से परिवार में बरकत बनी रहती है।