गर्मियों की तपिश के बीच जब ज्येष्ठ माह दस्तक देता है, तब हनुमान जी के भक्तों के लिए शुरू होता है आस्था का उत्सव—बड़ा मंगल। ये केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि जन-जन की आस्था, सेवा और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बन चुका है। लखनऊ समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। मई-जून के बीच आने वाले ये मंगलवार हनुमान जी की कृपा पाने के लिए विशेष माने जाते हैं। हर वर्ष इन दिनों लाखों श्रद्धालु मंदिरों में उमड़ते हैं, कहीं प्रसाद बंटता है, तो कहीं विशाल भंडारे लगते हैं।