Get App

Bada Mangal 2025: आज है बड़ा मंगल का आखिरी मौका, जानें बजरंगबली को प्रसन्न करने के अचूक उपाय

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ मास का अंतिम बड़ा मंगल आज 10 जून को पड़ रहा है। इस खास अवसर पर हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ और आशीर्वाद प्राप्त होता है। धार्मिक मान्यता है कि इन मंगलवारों को की गई हनुमान साधना बेहद फलदायी, शक्तिशाली और पवित्र मानी जाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 9:36 AM
Bada Mangal 2025: आज है बड़ा मंगल का आखिरी मौका, जानें बजरंगबली को प्रसन्न करने के अचूक उपाय
Bada Mangal 2025: इस बड़े मंगल पर रवि योग और अभिजीत मुहूर्त जैसे शुभ संयोग बन रहे हैं।

गर्मियों की तपिश के बीच जब ज्येष्ठ माह दस्तक देता है, तब हनुमान जी के भक्तों के लिए शुरू होता है आस्था का उत्सव—बड़ा मंगल। ये केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि जन-जन की आस्था, सेवा और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बन चुका है। लखनऊ समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। मई-जून के बीच आने वाले ये मंगलवार हनुमान जी की कृपा पाने के लिए विशेष माने जाते हैं। हर वर्ष इन दिनों लाखों श्रद्धालु मंदिरों में उमड़ते हैं, कहीं प्रसाद बंटता है, तो कहीं विशाल भंडारे लगते हैं।

खास बात ये है कि इन मंगलवारों का उत्सव सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं रहता, बल्कि समाज सेवा और भक्ति का अद्भुत संगम बन जाता है। यही कारण है कि बड़ा मंगल सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि विश्वास का महापर्व बन चुका है।

क्यों खास होता है बड़ा मंगल?

बड़ा मंगल सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था और श्रद्धा का पर्व है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करता है, उसके जीवन से कष्ट, भय और बाधाएं दूर हो जाती हैं। हनुमान जी की कृपा से सुख-समृद्धि और शक्ति प्राप्त होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें