इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक मनाई जाएगी। ये हिंदू धर्म में एक अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक पर्व है, जब भक्त माता दुर्गा की उपासना करते हैं और व्रत रखते हैं। आमतौर पर ये पर्व 9 दिनों तक चलता है, लेकिन इस बार नवरात्रि 8 दिनों की होगी और 6 अप्रैल को दशमी तिथि पर पारण किया जाएगा। इन पावन दिनों में भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना कर सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हैं। घरों और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और हवन का आयोजन किया जाता है।