Get App

Chaitra Navratri 2025: उपवास के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है नुकसान

Chaitra Navratri 2025: भक्त नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि के दौरान उपवास रखते हैं और दशमी तिथि पर व्रत का पारण करते हैं। हालांकि, इस वर्ष नवरात्रि केवल 8 दिनों की होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दौरान कुछ कार्य करने से माता दुर्गा अप्रसन्न हो सकती हैं, इसलिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 1:11 PM
Chaitra Navratri 2025: उपवास के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है नुकसान
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के दौरान बाल और नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसा करने से माता दुर्गा नाराज हो सकती हैं।

इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक मनाई जाएगी। ये हिंदू धर्म में एक अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक पर्व है, जब भक्त माता दुर्गा की उपासना करते हैं और व्रत रखते हैं। आमतौर पर ये पर्व 9 दिनों तक चलता है, लेकिन इस बार नवरात्रि 8 दिनों की होगी और 6 अप्रैल को दशमी तिथि पर पारण किया जाएगा। इन पावन दिनों में भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना कर सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हैं। घरों और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और हवन का आयोजन किया जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दौरान कुछ कार्यों से बचना चाहिए, क्योंकि इससे माता की कृपा बाधित हो सकती है। भक्तों को विशेष नियमों का पालन करना चाहिए ताकि देवी दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त हो और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।

नवरात्रि के दौरान इन 5 कार्यों से बचें

1. बाल और नाखून न काटें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें