Dholkal Ganesh Temple: गणेश भगवान का ये अनोखा मंदिर छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में घने जंगलों के बीच स्थित है। ये मंदिर देश के प्रमुख और प्रसद्ध मंदिर से बिलकुल अलग और अनोखा है। लोकआस्था और श्रद्धा के अद्भुत संगम इस मंदिर का इतिहास 1000 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है। ढोलकल गणेश जी के मंदिर पहुंचने का रास्ता काफी रोमांचक है।