Sankashti Chaturthi: हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का काफी महत्व होता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा होती है और एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत भी रखा जा रहा है, जो भगवान गणेश के एकदंत स्वरूप को समर्पित है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह व्रत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस दिन भक्त भगवान गणेश की विशेष पूजा करते हैं और संकटनाशक मंत्रों का जाप करते हैं। इस साल एकदंत संकष्टी चतुर्थी 16 मई 2025, शुक्रवार को मनाई जा रही है। इस दिन भगवान श्रीगणेश की एकदंत रूप की पूजा-अर्चना की जाती है।