हिंदु धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है। यह दिन धामिर्क और आध्यात्मिक नजरिए से महत्वपूर्ण है। यह दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की सच्चे मन और निष्ठा से पूजा करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। एकादशी तिथि हिंदू वर्ष के हर मास के प्रत्येक पक्ष की 11वीं तिथि को कहते हैं। हर माह में एकादशी तिथि दो बार आती है। एक बार कृष्ण पक्ष में और एक बार शुक्ल पक्ष में। धार्मिक मान्याताओं के अनुसार इस पूरी श्रद्ध के साथ व्रत करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। अगस्त के महीने में भी दो बार एकादशी तिथि आएगी। एक श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी और दूसरी भाद्रपद मास की अजा एकादशी। आइए जानें इनकी तिथि और व्रत पारण का समय
