Get App

Ekadashi August 2025: इस महीने होंगे पुत्रदा और अजा एकादशी, जानें सही तारीख और मुहूर्त

Ekadashi August 2025: हिंदू वर्ष के प्रत्येक मास में एकादशी तिथि दो बार आती है। एक बार कृष्ण पक्ष में और एक बार शुक्ल पक्ष में। धार्मिक मान्याताओं के अनुसार इस पूरी श्रद्ध के साथ व्रत करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। अगस्त के महीने में भी दो बार एकादशी तिथि आएगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 9:35 PM
Ekadashi August 2025: इस महीने होंगे पुत्रदा और अजा एकादशी, जानें सही तारीख और मुहूर्त

हिंदु धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है। यह दिन धामिर्क और आध्यात्मिक नजरिए से महत्वपूर्ण है। यह दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की सच्चे मन और निष्ठा से पूजा करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। एकादशी तिथि हिंदू वर्ष के हर मास के प्रत्येक पक्ष की 11वीं तिथि को कहते हैं। हर माह में एकादशी तिथि दो बार आती है। एक बार कृष्ण पक्ष में और एक बार शुक्ल पक्ष में। धार्मिक मान्याताओं के अनुसार इस पूरी श्रद्ध के साथ व्रत करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। अगस्त के महीने में भी दो बार एकादशी तिथि आएगी। एक श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी और दूसरी भाद्रपद मास की अजा एकादशी। आइए जानें इनकी तिथि और व्रत पारण का समय

अगस्त 2025 की प्रमुख एकादशियां

श्रावण पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष)

श्रावण पुत्रदा एकादशी संतान पाने की इच्छा के लिए अहम मानी जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से संतान सुख पाने का आशीर्वाद मिलता है। इस बार ये एकादशी मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी।

एकादशी तिथि शुरू : 4 अगस्त, दिन में 11:41 बजे

एकादशी तिथि समाप्त : 5 अगस्त, दोपहर 1:12 बजे

एकादशी व्रत तिथि : 5 अगस्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें