Ganesh Chaturthi 2025 का त्योहार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन लोग रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश को अपने घर लाते हैं। मान्यता है कि 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दौरान गौरी पुत्र गणेश भक्तों की मनोकामना पूरी करने के लिए धरती पर आते हैं। यह पर्व खासतौर से महाराष्ट्र में बहुत श्रद्धा और उत्सह के साथ मनाया जाता है। इस साल बप्पा का आगमन 27 अगस्त को हो रहा है।