Ganesh Visarjan 2025: गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा अपने भक्तों से मिलने धरती पर आते हैं। इस दौरान वह 10 दिनों के लिए धरती पर ही विराजते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन वापस लौट जाते हैं। इसलिए इस दिन बप्पा की प्रतिमा के विसर्जन का विधान है। बप्पा आते तो पूरे 10 दिनों के लिए हैं, लेकिन भक्त अपनी सामर्थ्य के अनुसार उन्हें डेढ़, तीन, पांच या सात दिनों के लिए अपने घर में बैठाते हैं और फिर विसर्जन कर देते हैं। यह विसर्जन अनंत चतुर्दशी से पहले हो जाता है। डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन 28 अगस्त को हो चुका है और तीन दिन के बप्पा को आज यानी 29 अगस्त को विसर्जित किया जा चुका है। अगर आपने पांच या सात दिनों के गणपति रखे हैं तो आइए जानते हैं तिथि अनुसार इसका शुभ मुहूर्त।