भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाने वाली हरितालिका तीज इस साल 26 अगस्त को पड़ रही है। ये पर्व खासतौर पर विवाहित और अविवाहित महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं, जबकि अविवाहित कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए ये उपवास करती हैं। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है। प्रदोष काल में की गई पूजा को बेहद शुभ मानी जाती है।
