Hariyali Teej 2025: सावन का महीना शुरू होते ही बहुत से घरों में Hariyali Teej की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। इस त्योहार की खास बात ये कि इसे शादीशुदा महिलाएं और अविवाहित लड़कियां दोनों रखती हैं। महिलाओं के लिए यह व्रत का बहुत खास होता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने पर पति-पत्नी का साथ जन्म-जन्मों के लिए हो जाता है।