Hartalika Teej Pooja Vidhi हरतालिका तीज का व्रत हिंदू धर्म के सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती हैं। इस दिन मिट्टी और बालू से भगवान शिव और मां पार्वती की हाथ से मूर्ति बनाकर पूजा की जाती है। यह व्रत हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किया जाता है। इस बार यह उपवाद 26 अगस्त को किया जाएगा। खास बात ये है कि इस साल इस व्रत पर हस्त नक्षत्र का भी योग बन रहा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने भी भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए इस व्रत को हस्त नक्षत्र में किया था। इसलिए जब भी ये व्रत हस्त नक्षत्र में होता है, तो इसे शुभ फलदायी माना जाता है। इस व्रत में शाम के समय शिव-पार्वती की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। आइए जानें इस दिन की जाने वाली पूजा की पूरी विधि