Get App

Krishna Janmashtami 2025: 15 या 16 अगस्त किस दिन मनायी जाएगी जन्माष्टमी, जानिए सही दिन और शुभ मुहूर्त

Krishna Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बस कुछ ही दिन दूर है। मगर लोग इसकी सही तिथि को लेकर दुविधा में हैं। इसका शुभ मुहूर्त और सार्वजनिक अवकाश का दिन, सब जानना जरूरी है। आइए जाने में जन्माष्टमी पर्व की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और अवकाश का दिन

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 11:42 AM
Krishna Janmashtami 2025: 15 या 16 अगस्त किस दिन मनायी जाएगी जन्माष्टमी, जानिए सही दिन और शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले त्योहारों में जन्माष्टमी का विशेष स्थान है। हिंदू कैलेंडर के भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है, जो अब बस कुछ ही दिन दूर है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस साल श्रीकृष्ण का 5252 वां जन्मोत्व मनाया जाएगा। मान्यता है कि द्वापर युग में इसी तिथि पर भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण रुप में देवकी और वासुदेव के घर अवतार लिया था। हर साल देश ही नहीं दुनियाभर के कृष्ण भक्त पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ इस त्योहार को मनाते हैं। पंचांग के अनुसार, इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी, क्योंकि भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि शनिवार को पड़ रही है। अत: इस अवसर पर अवकाश भी इसी दिन रहेगा।

द्रिक पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 15 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त को खत्म होगी, इसलिए शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाएगा और शनिवार को 'दही हांडी' उत्सव मनाया जाएगा।

ये है शुभ मुहूर्त 

इस अवसर पर 16 अगस्त को सुबह 12:04 बजे से 12:47 बजे के बीच निशिता पूजा का मुहूर्त होग। इसकी अवधि 43 मिनट की होगी।

  • अष्टमी तिथि प्रारंभ - 15 अगस्त रात 11:49 बजे
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें