भद्रपद मास की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू धर्म में इस मास का भी बहुत महत्व है। इस माह में भी कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं, जैसे कजरी तीज। यह त्योहार हर साल ये त्योहार भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। कजरी तीज को बड़ी तीज, कजली तीज और कुछ क्षेत्रों में सातुड़ी तीज भी कहा जाता है। हरियाली तीज की तरह कजरी तीज में भी भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं और उपवास करती हैं।