Karwa chauth moon Timing: करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत करती हैं और शाम को चंद्रमा के उदय होने के बाद उन्हें अर्घ्य देती हैं। अर्घ्य देने के बाद ही वे अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं। करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को किया जाता है। इस साल ये व्रत 10 अक्टूबर को किया जाएगा।