Get App

Navratri 2026 Calendar: नए साल में आने वाली सभी नवरात्रि का पूरा कैलेंडर देखें यहां, जानें कब-कब आएंगी चैत्र-शारदीय और गुप्त नवरात्रि

Navratri 2026 Calendar: हर साल चार नवरात्रि आती हैं। चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी मनाए जाते हैं। नए साल का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही माता के भक्त ये जानने को उत्सुक हो रहे हैं, कि नए साल में नवरात्रि कब-कब आएगी? आइए जानें नवरात्रि का पूरा कैलेंडर

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 1:48 PM
Navratri 2026 Calendar: नए साल में आने वाली सभी नवरात्रि का पूरा कैलेंडर देखें यहां, जानें कब-कब आएंगी चैत्र-शारदीय और गुप्त नवरात्रि
हिंदू धर्म में पूरे साल में आने वाली इन चारों नवरात्रि का बहुत महत्व है।

Navratri 2026 Calendar: नए साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसी के साथ जगत जननि मां दुर्गा के भक्त ये जानना चाहते हैं कि नए साल में नवरात्रि का पर्व कब-कब मनाया जाएगा? हर साल चार पर नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। मार्च-अप्रैल में चैत्र नवरात्रि होती है और सितंबर-अक्टूबर में शारदीय नवरात्रि होती है। इनके अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं जो माघ और आषाढ़ माह में मनाई जाती है। माता के भक्त गुप्त रूप से ये पर्व मनाते हैं। लेकिन, हिंदू धर्म में पूरे साल में आने वाली इन चारों नवरात्रि का बहुत महत्व है। मां दुर्गा को समर्पित ये नौ दिन उनके भक्तों के जीवन में विशेष स्थान रखते हैं। इसलिए उनके लिए पूरा साल में आने वाली नवरात्रि की सही तारीख और समय जानने का बहुत महत्व है। आइए जानें नए साल में कब आएगी कौन सी नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2026

तारीख - 19 मार्च 2026 से 27 मार्च 2026 तक

घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 6.52 – सुबह 7.43

अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12.05 – दोपहर 12.53

चैत्र नवरात्रि तारीख

19 मार्च – प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना, मां शैलपुत्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें