Navratri 2026 Calendar: नए साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसी के साथ जगत जननि मां दुर्गा के भक्त ये जानना चाहते हैं कि नए साल में नवरात्रि का पर्व कब-कब मनाया जाएगा? हर साल चार पर नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। मार्च-अप्रैल में चैत्र नवरात्रि होती है और सितंबर-अक्टूबर में शारदीय नवरात्रि होती है। इनके अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं जो माघ और आषाढ़ माह में मनाई जाती है। माता के भक्त गुप्त रूप से ये पर्व मनाते हैं। लेकिन, हिंदू धर्म में पूरे साल में आने वाली इन चारों नवरात्रि का बहुत महत्व है। मां दुर्गा को समर्पित ये नौ दिन उनके भक्तों के जीवन में विशेष स्थान रखते हैं। इसलिए उनके लिए पूरा साल में आने वाली नवरात्रि की सही तारीख और समय जानने का बहुत महत्व है। आइए जानें नए साल में कब आएगी कौन सी नवरात्रि
