Pitra Paksha 2025: हिंदू धर्म में श्राद्ध पक्ष का बहुत महत्व है। 15-16 दिन की ये अवधि समूचे भारत में पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाई जाती है। इस दौरान अपने दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए दान पूजा और धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार, पितृ पक्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा तिथि से शुरू माने जाते हैं। वहीं, इस अवधि का समापन आश्विन मास की अमावस्या पर होता है।