Get App

Raksha Bandhan 2025: कब है राखी? जानें क्यों इस बार है यह पर्व बेहद खास

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन हर साल श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है, लेकिन कई बार भद्रा का अशुभ समय त्योहार की खुशियों में खलल डाल देता है। इस बार रक्षाबंधन कब है, शुभ मुहूर्त क्या है और क्या भद्रा का साया रहेगा या नहीं, इन सभी सवालों का जवाब हम यहां विस्तार से बता रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 9:59 AM
Raksha Bandhan 2025: कब है राखी? जानें क्यों इस बार है यह पर्व बेहद खास
Raksha Bandhan 2025: पिछले कुछ वर्षों में भद्रा के चलते रक्षाबंधन की शुभता में बाधा आती रही है।

रक्षाबंधन का पर्व भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के अटूट बंधन का प्रतीक माना जाता है। ये त्योहार हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को पूरे देश में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा-सूत्र (राखी) बांधती हैं और उसके दीर्घायु व सुख की कामना करती हैं, वहीं भाई उन्हें जीवनभर सुरक्षा देने का वचन देता है। रक्षाबंधन का ये पर्व इस बार और भी खास बनने जा रहा है, क्योंकि इस वर्ष इस शुभ अवसर पर भद्रा का अशुभ साया नहीं रहेगा।

बीते वर्षों में भद्रा के कारण राखी बांधने में अड़चन आती रही है, लेकिन 2025 में ऐसा नहीं होगा। ऐसे में भाई-बहन बिना किसी संकोच और चिंता के ये पर्व मना सकेंगे। आइए जानें रक्षाबंधन 2025 की तिथि, शुभ मुहूर्त और खास योग।

रक्षाबंधन 2025 की तारीख क्या है?

रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। श्रावण पूर्णिमा की तिथि 8 अगस्त शुक्रवार दोपहर 2:12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त दोपहर 1:21 बजे तक रहेगी। उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, पर्व 9 अगस्त को ही मनाया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें