रक्षाबंधन का पर्व भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के अटूट बंधन का प्रतीक माना जाता है। ये त्योहार हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को पूरे देश में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा-सूत्र (राखी) बांधती हैं और उसके दीर्घायु व सुख की कामना करती हैं, वहीं भाई उन्हें जीवनभर सुरक्षा देने का वचन देता है। रक्षाबंधन का ये पर्व इस बार और भी खास बनने जा रहा है, क्योंकि इस वर्ष इस शुभ अवसर पर भद्रा का अशुभ साया नहीं रहेगा।