Asia Cup Trophy 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में एशिया कप फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत के लिए क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए इसकी तुलना 'ऑपरेशन सिंदूर' से की। भारत ने तिलक वर्मा के शानदार अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान को फाइनल में पांच विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप जीता। पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगाई। पीएम मोदी के 'ऑपरेशन सिंदूर' वाले ट्वीट के बाद पाकिस्तान तमतमाया हुआ है। एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख मोहसिन नकवी ने पीएम मोदी के पोस्ट पर रिप्लाई किया है।