Credit Cards

Akash Deep: 'मैंने किसी को नहीं बताया...'; कैंसर से पीड़ित हैं आकाश दीप की बहन, 10 विकेट लेने के बाद भावुक हुए भारतीय गेंदबाज

Akash Deep News: आकाश दीप की बहन कैंसर से पीड़ित है। हर बार जब वह पिच की ओर दौड़ते हैं तो उनकी बीमार बहन उन्हें दिखती। ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन को अपनी कैंसर से पीड़ित बहन को समर्पित करते हुए कहा, "हर बार जब गेंद अपने हाथ में लेता था तो उसके विचार मेरे दिमाग में आते।"

अपडेटेड Jul 07, 2025 पर 10:54 AM
Story continues below Advertisement
Akash Deep News: सरकारी स्कूल के टीचर के बेटे आकाश दीप के लिए यह सफर आसान नहीं रहा

Akash Deep News IND vs ENG Test: बिहार के सासाराम के रहने वाले आकाश दीप (187 रन देकर 10 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार (6 जुलाई) को दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड को 336 रन से हराकर एजबेस्टन में 58 साल पुराने मिथक को तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की। भारत ने इस तरह पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कीइंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में 28 वर्षीय आकाश दीप ने बड़े मंच पर प्रभावित करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 99 रन देकर छह विकेट झटके। इससे मेजबान टीम 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 271 रन पर सिमट गई।

आकाश दीप की बहन कैंसर से पीड़ित है। हर बार जब वह पिच की ओर दौड़ते हैं तो उनकी बीमार बहन उन्हें दिखती। ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन को अपनी कैंसर से पीड़ित बहन को समर्पित किया। उन्होंने कहा, "हर बार जब गेंद अपने हाथ में लेता था तो उसके विचार मेरे दिमाग में आते।" आकाश दीप ने कहा, "मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है, लेकिन दो महीने पहले मेरी बहन को कैंसर का पता चला था। वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी और उसके चेहरे पर मुस्कान आएगी।"

उन्होंने 'Jio हॉटस्टार' पर चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए अपनी भावनाओं को नियंत्रित करते हुए कहा, "हर बार जब मैं गेंद लेता तो उसके विचार और तस्वीर मेरे दिमाग में आ जाती। यह प्रदर्शन उसे समर्पित है। मैं उसे बताना चाहता हूं, बहन, हम सब तुम्हारे साथ हैं।" मैच के बारे में बात करते हुए वह खुश थे कि उन्होंने जो योजना बनाईं, वे कारगर रहीं।


वह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने के बारे में नहीं सोचना चाहते जहां अगला टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। क्योंकि वह अभी अपने मैच जीतने वाले प्रदर्शन का आनंद लेना चाहते है। उन्होंने कहा, "मैंने लॉर्ड्स के लिए अपनी रणनीति के बारे में नहीं सोचा हैलेकिन यह यहां की रणनीति से बहुत अलग नहीं होगी। कुछ दिन ऐसे होंगे जब यह कारगर होगी। कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब यह कारगर नहीं होगी। हमारा काम इस पर टिके रहना और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा करना है।"

बिहार के एक छोटे से कस्बे में पर्याप्त मौके नहीं मिलने के कारण सरकारी स्कूल के टीचर के बेटे आकाश दीप के लिए यह सफर आसान नहीं रहा। वह टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर मिलने वाली पॉकेट मनी पर गुजारा करते। फिर बंगाल में सात साल पहले 'स्काउट्स' ने उनकी काबिलयत देखकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। उन्होंने 2019 में क्रिसमस के दौरान बंगाल के लिए अपना पहला फर्स्ट कैटेगरी मैच खेला।

उनकी तेज इनकटर ने जो रूट, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक को चकमा दिया। उन्होंने अपने कप्तान को बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी। आकाशदीप ने मैच का आखिरी विकेट लेकर अपना 10वां विकेट हासिल किया। यह कैच भी मैच के दूसरे स्टार रहे गिल ने लपका। टेस्ट कप्तान के तौर पर यह गिल की पहली जीत भी है।

सीरीज का पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने गिल (मैच में रिकॉर्ड 430 रन) की बल्लेबाजी के बाद आकाशदीप और सिराज की नई गेंद पर शानदार गेंदबाजी से वापसी की। बुमराह की अनुपस्थति में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा रही थी। लेकिन आकाशदीप ने मैच का रूख बदलने वाले स्पैल डालकर इस सोच को पूरी तरह बदल दिया।

तीसरा टेस्ट चार दिन बाद लॉर्ड्स में शुरू होगा। बुमराह वापस आएंगे और आकाश दीप भी लॉर्ड्स में पवेलियन छोर से गेंदबाजी करने के उत्सुक होंगे। आकाश दीप के पहले सत्र में दो विकेट की बदौलत भारत लंच तक इंग्लैंड के 153 रन पर छह विकेट झटककर मैच जीतने से चार विकेट दूर थास्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने लंच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन) को पगबाधा आउट किया जो दिन में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे

ये भी पढ़ें- कौन हैं वैभव तनेजा? भारतीय मूल के टेस्ला CFO को एलॉन मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' में दी अहम जिम्मेदारी

आकाशदीप ने शनिवार को अंतिम सत्र में दो विकेट झटके थे। सुबह के सेशन में ओली पोप (24) और हैरी ब्रुक (23) को जल्दी आउट किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने आकाश दीप के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की। आकाश दीप पहले सेशन के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।