Venkatesh Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए ऑक्शन में आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि, लीग के शुरुआती मैचों में अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना आसान नहीं होगा। कुंबले के अनुसार, टीम कॉम्बिनेशन और मौजूदा खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए RCB शुरुआत में दूसरे ऑप्शनों पर भरोसा कर सकती है।
16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए ऑक्शन में RCB ने वेंकटेश अय्यर, जैकब डफी और मंगेश यादव जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर स्क्वॉड को संतुलित और ताकतवर बनाने की कोशिश की है।
अय्यर का प्लेइंग 11 में शामिल होना मुश्किल
JioStar के एक्सपर्ट अनिल कुंबले ने कहा,"वेंकटेश अय्यर को शुरुआत में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है, क्योंकि आप जीतने वाली टीम में शक पैदा नहीं करना चाहते। शायद इसीलिए उन्होंने रवि बिश्नोई को नहीं चुना, ताकि सुयश शर्मा को भारत के एक सीनियर स्पिनर से खतरा महसूस न हो।" उन्होंने आगे कहा, RCB को उम्मीद थी कि अय्यर कम कीमत में मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, फिर भी उन्हें टीम में शामिल कर फ्रेंचाइजी खुश है।" कुंबले के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL जीतने वाली टीम के कोर खिलाड़ियों को बनाए रखकर सही फैसला लिया है।
अनिल कुंबले ने कहा, "आरसीबी ने अपनी जीतने वाली टीम के कोर को बनाए रखने, खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाने और जरूरत के लिए बैकअप ऑप्शन रखने का अच्छा काम किया है। उनके मुताबिक जैकब डफी, जोश हेजलवुड के बैकअप होंगे, जबकि जॉर्डन कॉक्स, फिल सॉल्ट के लिए लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट हैं। वहीं मंगेश यादव को यश दयाल के बैकअप के तौर पर शामिल किया गया है।" उन्होंने कहा, "मंगेश एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिनमें काफी क्षमता है, भले ही उन्होंने अभी ज्यादा क्रिकेट न खेला हो।" आरसीबी साल 2025 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है।