Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक पांड्या? फिटनेस को लेकर आई ये बड़ी खबर

Asia Cup 2025:एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक टी20 फॉर्मेट में दुबई और अबूधाबी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देना होगा

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 4:48 PM
Story continues below Advertisement
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम को लेकर बड़ी खबर आ रही है

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरूआत अगले महिने 9 सितंबर से होने जा रहा है। इस बार ये टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2025 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और अबूधाबी में होगा। वहीं एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एशिया कप 2025 टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देना होगा।

टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में 31 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने अहम योगदान दिया था। क्रिकेटर मिड जुलाई से मुंबई में ट्रेनिंग का शुरुआत भी कर दी हैं। टीम को उम्मीद है कि 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में वह टीम में अहम योगदान देंगे।

पांड्या को देना होगा फिटनेस टेस्ट


द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या 11 और 12 अगस्त को बेंगलुरु में फिटनेस असेसमेंट टेस्ट से गुजरना होगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि श्रेयस अय्यर 27 से 29 जुलाई के बीच अपना फिटनेस टेस्ट पूरा कर चुके हैं। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव फिटनेस पर पूरी तरह काम करने के लिए सीओई में एक हफ्ता और रहेंगे, जहां फिजियो और मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है।

श्रेयस अय्यर ने हाल ही में पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि दिसंबर 2023 के बाद से उन्होंने कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले एशिया कप में उन्हें टीम में जगह मिलती है या नहीं। वहीं

टी20 में शुभमन गिल बन सकते है उप-कप्तान

रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई। सूर्यकुमार ने शानदार शुरुआत करते हुए 22 में से 17 मैचों में जीत दिलाई। अब वह एशिया कप 2025 में भी टीम के लिए अहम जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट के लिए उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

Video: हैरी ब्रूक ने ऋषभ पंत स्टाइल में किया ये कारनामा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 11, 2025 4:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।