Video: हैरी ब्रूक ने ऋषभ पंत स्टाइल में किया ये कारनामा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Harry Brook: ऋषभ पंत की बैटिंग के साथ-साथ शतक के बाद किया गया बैकफ्लिप सेलिब्रेशन भी फैंस के बीच खूब चर्चा में रहा। पंत के इस सेलिब्रेशन से इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक भी प्रभावित हुए। हाल ही में द हंड्रेड में ब्रुक ने भी ऐसा ही कार्टव्हील किया

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
चौथे मैच में ऋषभ पंत के पैर में चोट लगने के बाद भी वह बैंटिग करने के लिए मैदान पर आए थे

Harry Brook: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रा करवाया। यह इंग्लैंड में भारत की लगातार दूसरी ड्रॉ टेस्ट सीरीज है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने ओवल में आखिरी टेस्ट 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-2 से खत्म किया। इस सीरीज में भारतीय टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया। चौथे मैच में ऋषभ पंत के पैर में चोट लगने के बाद भी वह बैंटिग करने के लिए मैदान पर आए थे। चोट की वजह से पंच पांचवे मैच का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इस सीरीज में पंत ने टीम का चौथा सबसे बड़ा स्कोर 479 रन बनाया।

ऋषभ पंत की बैटिंग के साथ-साथ शतक के बाद किया गया बैकफ्लिप सेलिब्रेशन भी फैंस के बीच खूब चर्चा में रहा। पंत के इस सेलिब्रेशन से इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक भी प्रभावित हुए। हाल ही में द हंड्रेड में ब्रुक ने भी ऐसा ही कार्टव्हील किया, जिसे देखकर ब्रॉडकास्टर्स ने लाइव मैच के दौरान इस पर बात की।

मोर्गन ने क्या कहा


स्काई स्पोर्ट्स के होस्ट ने पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन से पूछा, "एक चीज जो वह हमेशा करते हैं, वह है वार्म-अप के दौरान इसका अभ्यास। यह काफी अलग है, क्योंकि हम ज्यादातर क्रिकेटरों को कार्टव्हील करते नहीं देखते, है ना? और जब वह इसे पूरा कर लेते हैं, तो खुद पर काफी गर्व महसूस करते हैं।"

इसके जवाब में मोर्गन ने कहा, "वह जाहिर तौर पर अपनी बात साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। हो सकता है उन्होंने यह शर्त भी लगाई हो कि आप ऐसा कर सकते हैं या नहीं। यह निश्चित रूप से कुछ नया है। हमने ऋषभ पंत को शतक का जश्न मनाते हुए ऐसा करते देखा है, जिसमें पूरी तरह आगे की ओर पलटना पड़ता है। तो शायद यह उसी का अगला कदम है।"

हैरी ब्रूक का प्रदर्शन

हैरी ब्रूक ने 2025 एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड के लिए सभी पांच टेस्ट खेले और नौ पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक मिलाकर 481 रन बनाए। उन्होंने हेडिंग्ले में 99 रन से शुरुआत की लेकिन दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए। बर्मिंघम टेस्ट में उनकी 158 रन की पारी खेली। इसके बाद अगले दो टेस्ट में वह 11, 23 और 3 रन बनाकर संघर्ष करते रहे। हालांकि, 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेले गए आखिरी टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में बेहतरीन खेल दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

एशिया कप 2025 में इस खिलाड़ी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, क्या कट सकता है हार्दिक पांड्या का पत्ता!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 11, 2025 3:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।