Get App

Asia Cup 2025: टीम इंडिया की नई जर्सी हुई लॉन्च, कप्तान सूर्या ने कहा 'इस बार भी चैंपियन बनने आए हैं'

Asia Cup 2025: भारत ने रिकॉर्ड आठ बार एशिया कप का खिताब जीता है। इस बार भी टीम इस खिताब को अपने नाम करने के लिए तैयार है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 9:31 AM
Asia Cup 2025: टीम इंडिया की नई जर्सी हुई लॉन्च, कप्तान सूर्या ने कहा 'इस बार भी चैंपियन बनने आए हैं'
BCCI के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं

Team India New Jersey: एशिया कप 2025 की तैयारियों के बीच, डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को अपनी नई ऑफिशियल जर्सी लॉन्च कर दी है। बीसीसीआई ने एक वीडियो के जरिए टीम की नई किट को रिवील किया है। जर्सी लॉन्चिंग के साथ ही भारतीय टीम दुबई में अपनी प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रही है। भारत अपने खिताब को बचाने के लिए एक आक्रामक शुरुआत करने की तैयारी में है।

नई जर्सी के साथ खिलाड़ियों ने कही ये बात 

बीसीसीआई के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी बात कही है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वे फिर से 'एशियन चैंपियन का खिताब' जीतना चाहते हैं। वहीं, संजू सैमसन ने बताया कि वे इस मुकाबले को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने कहा कि वे इस सम्मान के लिए लड़ेंगे और अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि 'पूरे देश का सपना' है। आखिर में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर दोहराया कि वे इस बार भी चैंपियन बनने आए हैं।

क्या है भारत का शेड्यूल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें