Asia Cup 2025: एशिया कप का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहरतीन प्रदर्शन करते हुए यूएई को 13.1 ओवर में ही 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय टीम ने ये मैच 4.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये पूरा मैच दो घंटे से भी कम समय में खत्म हो गया। हालांकि इस मैच के साथ-साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव और कमेंटेटर संजय मांजरेकर के बीच हुई मजेदार बातचीत भी चर्चा में बनी है।
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में संजय मांजरेकर ने भारत की जबरदस्त जीत की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने मजाक में कहा, "ये अविश्वसनीय था। दबदबा देखने लायक था। मैं बस यही सोच रहा था कि क्या तुम्हें अपनी पूरी मैच फीस मिलेगी।" उनकी इस बात पर दर्शक और कप्तान सूर्यकुमार यादव दोनों हंस पड़े। सूर्यकुमार यादव मुस्कुराते हुए बोले, "इस बारे में हम बाद में बात करेंगे। लेकिन हां, लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। यही तो हम चाहते थे, हम मैदान पर अच्छी एनर्जी और जोश दिखाना और हमने वही किया।" बता दें भारत और यूएई के बीच ये मुकाबला तय समय का आधा भी नहीं चला था।
भारतीय गेंदबाजी की तारिफ की
भारतीय कप्तान ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। खासकर कुलदीप यादव की जो लगभग छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सूर्यकुमार ने कहा, "यहां काफी गर्मी है, लेकिन कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हार्दिक, शिवम दुबे व बुमराह ने भी शानदार साथ दिया।" कुलदीप ने एक ही ओवर में यूएई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में कुलदीप ने 4 विकेट चटकाए। शिवम दुबे को तीन विकेट मिला था। वहीं जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट मिला।