Shubman Gill: एशिया कप में भारत की शानदार शुरुआत के बाद, टीम के टेस्ट कप्तान और टी20 के उप-कप्तान शुभमन गिल का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दुबई में बुधवार को हुए एशिया कप के पहले मैच में भारत ने कमजोर मानी जा रही यूएई की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारत ने यूएई को महज 57 रनों पर समेट दिया, जिसके चलते गिल को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
दरअसल गिल ने टी20 टीम में लंबे समय बाद वापसी की है। इस बीच उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, यूएई के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों पर 20 रन बनाकर अपनी आक्रामक फॉर्म से सभी को रु-ब-रु करा दिया। उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा ने भी 16 गेंदों पर 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
सोशल मीडिया पर छाए शुभमन और सूर्यकुमार
जीत के बाद शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिर्फ दो शब्द लिखे: 'Step one IN'। उनके इस पोस्ट को फैन्स ने खूब पसंद किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'इंतजार करने का फल मिला। मैदान पर वापसी और जीत के साथ शुरुआत।'
कप्तान सूर्यकुमार ने क्या कहा?
मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान सूर्यकुमार ने टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'यह टीम का एक शानदार प्रदर्शन था, हम मैदान पर अच्छा रवैया और एनर्जी चाहते थे, और हमें यही मिला। दुबई की पिच धीमी थी और स्पिनर्स के लिए मददगार थी, जिसका हमारी टीम ने भरपूर फायदा उठाया।' कोच गौतम गंभीर और कप्तान की रणनीति के अनुसार गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।