Get App

Rinku Singh: स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से बड़ी धमकी, 'डी कंपनी' ने मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती

Extortion Threat to Rinku Singh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर से ताल्लुक रखने वाले रिंकू सिंह का भारतीय टीम तक का सफर संघर्षों से भरा रहा है। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत के दम पर पहले IPL और फिर इंडियन टीम में जगह बनाई

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 12:10 PM
Rinku Singh: स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से बड़ी धमकी, 'डी कंपनी' ने मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती
रिंकू एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ चौका मारकर भारत को जीत दिलाने के हीरो बने थे

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की धमकी मिली है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस बात का खुलासा किया है कि यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के गिरोह यानी 'डी कंपनी' की ओर से दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच तीन अलग-अलग धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे।

रिंकू नहीं बल्कि उनकी टीम को किया टारगेट

धमकी भरे ये मैसेज सीधे रिंकू सिंह को नहीं, बल्कि उनकी प्रमोशनल टीम को भेजे गए थे। क्राइम ब्रांच ने बताया कि यह मामला एक व्यापक रैकेट से जुड़ा है, क्योंकि इसी तरह के धमकी भरे ईमेल जीशान सिद्दीकी को भी मिले थे। बता दें कि जीशान सिद्दीकी को उनके पिता और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ₹10 करोड़ की फिरौती के लिए धमकी मिली थी। इस मामले में इंटरपोल की मदद से त्रिनिदाद और टोबैगो से आरोपी मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जीशान को ये धमकी भरे ईमेल 19 से 21 अप्रैल के बीच मिले थे, जिसमें उन्हें फिरौती न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।

बेहद साधारण परिवार से आते हैं रिंकू सिंह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें