Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की धमकी मिली है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस बात का खुलासा किया है कि यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के गिरोह यानी 'डी कंपनी' की ओर से दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच तीन अलग-अलग धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे।