IND vs AUS: भारतीय टीम 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वनडे सीरीज में में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दोनों ही मुकाबलों में मात दी है। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी के बावजूद उनके रिटायरमेंट की चर्चाएं जारी हैं। विराट कोहली इस सीरीज में अब तक एक भी रन नहीं बना पाए हैं और एडिलेड में लगातार दूसरी बार जीरो पर आउट हुए। वहीं रोहित शर्मा ने एलिलेड मैंच में 73 रनों की पारी खेली लेकिन भारत ये मैच हार गई।
