Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए तैयार हार्दिक पांड्या? वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट

Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से हो रही है। इस सीरीज शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर आ रही है। हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह से फिट हो गए है। रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक का टी20 सीरीज खेलना लगभग तय माना जा रहा है

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:21 PM
Story continues below Advertisement
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा को और से खेल सकते हैं

Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर आ रही है। हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह से फिट हो गए है। वह 2025-26 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा को और से खेल सकते हैं। एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या का साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया में लौटना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं शुभमन गिल भी बेंगलुरू में रिहैब शुरू कर चुके हैं। वह भी जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। अभी दोनों टीमों के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।

जल्द ही मैदान पर दिखेंगे हार्दिक


PTI के मुताबिक, इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, "21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हार्दिक एक दिन के लिए भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से बाहर नहीं निकले और वहीं रहकर पूरा रिहैब और ‘रिटर्न टू प्ले’ प्रोटोकॉल पूरा किया। सूत्र के मुताबिक, "उन्हें अब T20I में बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है। हार्दिक बड़ौदा टीम से जुड़ चुके हैं और 4 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ खेलने वाले हैं। अगर टीम इंडिया का मैनेजमेंट उन्हें पहले नहीं बुलाता, तो वे 6 दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ मैच खेलने की भी योजना बना रहे हैं।"

कब लगी थी हार्दिक को चोट

हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ 2025 एशिया कप के सुपर-फोर मैच में क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी। उन्होंने मैच की शुरुआत में बॉलिंग की, एक विकेट भी लिया था। लेकिन चोट बढ़ने की वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और वे आगे का मैच या टूर्नामेंट नहीं खेल पाए। चोट के बाद से वह बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहकर अपनी रिकवरी और ट्रेनिंग पर लगातार काम कर रहे हैं।

शुभमन को लेकर आई खबर

इस बीच, शुभमन गिल भी सोमवार को बेंगलुरु स्थित CoE में अपनी पूरी फिटनेस की जांच करवाने पहुंचेंगे। ये टेस्ट इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इसे पास करने के बाद ही उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज़ के लिए टीम में वापस जगह मिल सकेगी। कोलकाता में खेले गए शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग करते समय शुभमन गिल की गर्दन में गंभीर चोट लग गई थी। इसी वजह से वे तब से मैदान से बाहर हैं। इस चोट के कारण उन्हें दूसरा टेस्ट और दौरे के दौरान चल रही ODI सीरीज दोनों से बाहर होना पड़ा।

गिल का टी20 खेलना तय नहीं

सूत्रों के मुताबिक, शुभमन गिल चोट के बाद एक तय रिहैब प्लान पर काम कर रहे हैं, जिसमें दवाइयां, आराम और मसल्स मजबूत करने वाली खास एक्सरसाइज शामिल हैं। टीम का सपोर्ट स्टाफ तभी उन्हें वापसी की मंजूरी देगा, जब वह सभी जरूरी फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे और बैटिंग ड्रिल के दौरान बिना किसी दर्द के सहज मूवमेंट दिखाएंगे। फिलहाल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज में उनका खेलना तय नहीं है और उनकी वापसी की संभावना अभी लगभग पचास-पचास मानी जा रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।