अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। रावलपिंडी में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान टीम निर्धारित ओवर लक्ष्य से चार ओवर कम फेंक पाई, जिसके बाद मैच रेफरी अली नकवी ने यह सजा दी।
