Mitchell Marsh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है। दोनों टीमों के फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस के बिना खेलेगी, क्योंकि वह चोट के कारण बाहर हैं। पैट कमिंस की जगह ऑलराउंडर मिशेल मार्श वनडे टीम की कमान संभालेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की सीरीज से पहले मिशेल मार्श ने मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मिचेल मार्श ने कहा कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कुछ खिलाड़ी 2025-26 एशेज को ध्यान में रखेंगे, लेकिन इससे दोनों टीमों के बीच की कॉम्पिटिशन या सम्मान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, यह सीरीज खेलने का एकदम सही समय है।
मिचेल मार्श ने क्या कहा
मिचेल मार्श ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “हमारे ज्यादातर खिलाड़ी एशेज की तैयारी में हैं, लेकिन भारत के खिलाफ खेलना सभी को पसंद है। दोनों टीमों के बीच शानदार रायवरली रही है और हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। मुझे लगता है, एशेज से पहले भारत के खिलाफ खेलना हमारे लिए एकदम सही मौका होगा। ये सीरीज वाकई बेहद खास होने वाली है।”
कब होगा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ में होगी, जबकि दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड और आखिरी वनडे 24 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबेरा में होगा, दूसरा 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट में होगा, चौथा 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में और सीरीज का आखिरी टी20 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनॉली, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।