IND vs ENG: भारत और इंग्लैड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए हैं। मैच के पहले दिन भारत को बड़ा झटका लगा जब बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में उनके दाहिने पैर में चोट लगी थी। चोट लगने के तुरंत बाद ऋषभ पंत को अस्पताल ले जाया गया। वही अब क्रिकेटर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आइए जानते हैं कब तक वापसी कर पाएंगे।
पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोट के मुताबिक, " विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है। अब वह करीब छह हफ्तों तक खेल से बाहर रहेंगे। मेडिकल टीम यह जांच रही है कि क्या वह पेन किलर मेडिसीन लेकर दोबारा बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल उन्हें चलने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ रही है, ऐसे में उनके फिर से बल्लेबाजी करने की संभावना बेहद कम है।"
इस वजह से वह इंग्लैंड दौरे के बाकी हिस्से से लगभग बाहर हो गए हैं, जिसमें 31 जुलाई से लंदन के ओवल में होने वाला एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच भी शामिल है।
स्टेचर पर मैदान से बाहर गए पंत
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के 68वें ओवर में यह घटना हुई, जब पंत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की तो चूक गए और गेंद सीधे उनके पैर पर लगी। चोट लगने के बाद जैसे ही ऋषभ पंत ने फिजियो को बुलाया। वह दर्द से तड़पते हुए दिख रहे थे। वहीं फिजियो उनका दाहिना पैर देख रहे थे। इसके बाद वे खुद से चलकर मैदान से बाहर भी जा पाए और उन्हें स्ट्रेचर पर बिठाकर ले जाया गया। ऋषभ पंत 48 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी जगह रवींद्र जडेजा मैदान पर आ गए। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी उनकी उंगली में चोट लगी थी।