India vs England 4th Test : मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं मैच के दूसरे दिन कमाल का नजारा दिखा। भारत के दमदार बल्लेबाज ऋषभ पंत बैटिंग करने उतरे हैं। बता दें कि मैच के पहले दिन ऋषभ पंत बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए, जिसके तुरंत बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इतना ही नहीं, उन्हें स्कैन के लिए एम्बुलेंस में ग्राउंड से ही बाहर ले जाना पड़ा।
हालांकि, दूसरे दिन के खेल में शार्दलु ठाकुर के आउट होने के बाद वो बैटिंग करने उतरे हैं और अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे। पंत के मैदान पर आते ही सभी फैंस ने खड़े होकर उतना स्वागत किया।
बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन कमाल की बैटिंग कर रहे ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। भारतीय पारी के 68वें ओवर में हुई, जब पंत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का सामना कर रहे थे। 68वें ओवर में जब उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, तो चूक गए और गेंद सीधे उनके पैर पर लगी। इसके बाद उन्हें काफी दर्द हुआ और वे स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाए गए। वहीं ऋषभ पंत की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपडेट भी जारी किया। BCCI ने बताया कि पंत टीम से जुड़ चुके हैं और टीम की जरूरत के हिसाब से वह बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।
विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे पंत
इससे पहले BCCI ने जानकारी दी थी कि, 'मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग नहीं की थी, हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी जरूर की थी।
वहीं मैच की बात करें तो इस समय भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन है। क्रीज पर इस समय ऋषभ पंत और वाशिगंटन सुंदर खेल रहे हैं। लंच ब्रेक से पहले मैच के दूसरे दिन भारत ने दो विकेट खोए। टीम इंडिया को पहला झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा तो वहीं दूसरा झटका शार्दुल ठाकुर के रूप में लगा।