IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों के सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी को 162 रन ढेर कर दिया। वहीं मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए है। भारत के केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलते हुए शतक बनाया है।
भारत और वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन भारत के जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वही रविंद्र जडेजा 176 गेंदों पर 104 रन और वाशिगटन सुंदर 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रविंद्र जडेजा 176 गेंदों पर 104 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। जडेजा ने अपना शतक 168 गेंदों पर पूरा किया। इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा का ये 6वां शतक है तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका दूसरा शतक है। इससे पहले केएल राहुल (100 रन) और ध्रुव जुरेल (125 रन) ने शतक लगाया है।
बुमराह के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
मैच के पहले दिन 2 अक्टूबर को जसप्रीत बुमराह ने एक नया कीर्तिमान बनाया। जसप्रीत बुमराह पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने तीन अलग-अलग देशों में 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 12 मैच खेलकर 64 विकेट, इंग्लैंड में 12 मैच में 51 विकेट और भारत में 13 मैच खेलकर 50 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले कपिल देव और इशांत शर्मा ने दो देशों में 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए थे
अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान उन्होंने भारत में अपने 50वें विकेट पूरे किए। गुरुवार को उन्होंने 14 ओवर में 42 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। गुरुवार 2 अक्टूबर को बुमराह ने जॉन कैंपबेल को आउट कर अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद दूसरे सत्र में बुमराह ने जस्टिन ग्रीव्स को 32 रन पर बोल्ड किया और फिर 41वें ओवर की पहली गेंद पर जोहान लेने को चकमा देकर उनके स्टंप गिरा दिए। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने भी 14 ओवर में 40 रन देककर कुल 4 विकेट चटकाए।