Asia Cup India 2025: इस साल सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप 2025 पर एक बड़ा सवालिया निशान लग गया है। दरअसल, टीम इंडिया के एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लेने की खबर सामने आई है। ये फैसला पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण लिया जा सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।