Sahibzada Farhan gun celebration: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने शर्मनाक हरकत की है। पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने 50 बनाकर गन वाला सेलिब्रेशन किया। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने आतंकियों वाला जश्न मनाकर सभी को हैरान कर दिया है। वहीं इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को शिवम दूबे ने आउट करके सबक भी सिखाया।
मैच में मिले दो जीवनदान
अभिषेक शर्मा ने मैच के पहले ओवर में ही साहिबजादा फरहान को जीवनदान दे दिया। हार्दिक पंड्या की गेंद पर साहिबजादा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लगा जहां अभिषेक शर्मा से कैच छूट गया। इसके बाद साहिबजादा फरहान ने एक बार फिर मौका दिया. इस बार वरुण चक्रवर्ती के ओवर में उन्होंने बड़ा स्ट्रोक खेला। मिड विकेट पर खड़े अभिषेक शर्मा ने फिर कैच छोड़ दिया और इस बार गेंद 6 रनों के लिए भी चली गई। अंत में साहिबजादा फरहान को शिवम दूबे ने आउट किया। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 45 गेंदों में 58 रन बनाए।
फखर जमां ने अंपायर के फैसले पर उठाया सवाल
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ फखर जमां केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने धीमी गेंद पर छकाया और विकेटकीपर संजू सैमसन ने उनका कैच पकड़ लिया। हालांकि, आउट दिए जाने के बाद फखर जमां काफी निराश नजर आए। असल में, गेंद उनके बल्ले के किनारे से टकराकर नीचे की ओर डिप हुई थी, जिसे सैमसन ने लपक लिया। मैदानी अंपायरों ने साफ निर्णय के लिए तीसरे अंपायर की मदद ली। जब तीसरे अंपायर ने कैच को सही करार दिया, तो फखर जमां हैरान रह गए उनका मानना था कि कैच पूरी तरह साफ नहीं था, लेकिन अंत में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।