IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला हमेशा से सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भावनाओं और तनाव का जबरदस्त मिश्रण रहा है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी अटैक के बाद एशिया कप में पाकिस्तान से भारत के मैच को लेकर देश भर में विरोध देखने को मिला है। इस बार मैच से पहले ही मैदान और मैदान के बाहर, दोनों जगह खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए, फैंस ने सोशल मीडिया पर इस मैच को रद्द करने की मांग तक कर डाली। और तो और, जब खेल शुरू भी नहीं हुआ था, तब भी कई ऐसी घटनाएं हुईं जिन्होंने पूरे माहौल को गरमा दिया।