भारत की अंडर-19 टीम और दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम एसीसी मेन्स U19 एशिया कप फाइनल में मिली हार को भुलाना चाहेगी। वहीं अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज टीम के लिए बहुत अहम है, क्योंकि इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे और नामीबिया में ICC U19 वर्ल्ड कप खेलना है। इसलिए ये दौरा खिलाड़ियों के लिए अपनी तैयारी जांचने और कमियों को सुधारने का आखिरी मौका माना जा रहा है। जानें कब शुरू होगा मुकाबला
वैभव सूर्यवंशी संभाल रहे कमान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत अंडर-19 की कप्तानी इस बार युवा वैभव सूर्यवंशी करेंगे। चोटिल आयुष म्हात्रे की गैरमौजूदगी में वह टीम की कमान संभालेंगे, जबकि आयुष अभी चोट से उबरने के लिए रिहैब कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में नियमित उपकप्तान विहान मल्होत्रा भी उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में टीम ने एरॉन जॉर्ज को उपकप्तान बनाया है।
बड़े मंच के लिए तैयार वैभव
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिकॉर्ड शतक लगाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के इस युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने खुद को खास साबित किया। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 दौरों पर भी उसके प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया कि वह बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार है। वैभव सूर्यवंशी ने इमर्जिंग टूर्नामेंट, अंडर-19 एशिया कप और बिहार के लिए घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन भी चर्चा में हैं, जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी और अलग एक्शन से सबका ध्यान खींचा है।
भारत और साउथ अफ्रीका U19 यूथ ODIs का पूरा शेड्यूल
पहला ODI: 3 जनवरी, विलोमूर पार्क
दूसरा ODI: 5 जनवरी, विलोमूर पार्क
तीसरा ODI: 7 जनवरी, विलोमूर पार्क
सभी तीन 50-ओवर के मैच इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के हिसाब से दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे।
इंडिया vs साउथ अफ्रीका U19 यूथ ODIs: टीमें
इंडिया की पूरी टीम: वैभव सूर्यवंशी (C), एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, R.S. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम: मुहम्मद बुलबुलिया (c), जेजे बैसन, डेनियल बोसमैन, कॉर्न बोथा, पॉल जेम्स, एनाथी खित्शिनी टेम्बालेथु, माइकल क्रुइसकैंप, अदनान लागाडियन, बयांदा माजोला, अरमान मनैक, बैंडिले मबाथा, लेथाबो फाहलामोहलाका, जेसन रोल्स, नटांडोयेनकोसी सोनी, जोरिच वैन शल्कविक