IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 390 रन बनाई। भारत को 121 रनों टारगेट मिला था। भारत ने सिर्फ 35.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें इससे अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से मात दी थी। इस जीत के बाद भी भारतीय टीम पॉइट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है।