Get App

IND vs WI: टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज चारों खाने चित्त, भारत ने 2-0 से सीरीज को किया अपने नाम

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए, जिससे भारत को 121 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 12:45 PM
IND vs WI: टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज चारों खाने चित्त, भारत ने 2-0 से सीरीज को किया अपने नाम
IND vs WI: पांचवें दिन भारत ने 3 विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज की है

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 390 रन बनाई। भारत को 121 रनों टारगेट मिला था। भारत ने सिर्फ 35.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें इससे अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से मात दी थी। इस जीत के बाद भी भारतीय टीम पॉइट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है।

चौथे दिन का खेल खत्म होते समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 63 रन बना लिए थे। टीम को जीत के लिए 121 रनों का टारगेट मिला था। भारत जीत से सिर्फ 58 रन चाहिए थे। पांचवें दिन भारत ने 3 विकेट खोकर आसानी से इस टारगेट को हासिल कर लिया।

कैसा था पांचवे दिन का खेल

चौथे दिन का खेल समाप्त होते समय साई सुदर्शन 30 और केएल राहुल 25 रन बनाकर नाबाद थे। पांचवे दिन भारत के केएल राहुल ने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, इस दौरान भारत ने साई सुदर्शन (39) और कप्तान शुभमन गिल (13) के विकेट जल्दी गंवा दिए। सुदर्शन को शाई होप ने स्लिप में शानदार डाइव लगाकर कैच किया, जबकि गिल बड़े शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें