IND vs AUS Women: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में अब तक कुल 12 मैच खेले जा चुके हैं। वहीं महिला विश्व कप 2025 का 13वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार मिली थी। वहीं भारतीय टीम अपनी पिछली हार से उबरकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
फिलहाल भारतीय टीम तीन में से दो मैच जीतकर पॉइट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइट्स टेबल में तीन मैचों में 2 में जीत और 1 मैच में ड्रा के साथ पहले स्थान पर है।
दोनों टीमों का विश्व कप का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले भी कई वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। विश्व कप से पहले दोनों टीमों की तीन मैचों की वनडे सीरीज हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर दोनों टीमें कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13वां मुकाबला रविवार, 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी, जबकि टॉस दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा।
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होने वाला मुकाबला 12 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके साथ ही इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर दर्शकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगी।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम