Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings : IPL 2025 का सफर, अपने मुकाम तक पहुंचने में बस चार कदम दूर है। चार मैचों के बाद हमें IPL 2025 का विनर कौन होगा ये भी पता चल जाएगा। आईपीएल 2025 के 70 लीग मैचों के अब असली जंग की शुरुआत होने जा रही है। प्लेऑफ में जगह बना चुकी चार टीमों का मुकाबला होने जा रहा है। पंजाब किंग्स और (PBKS) आरसीबी (RCB) क्वालीफायर-1 में आमने-सामने होंगी, जबकि एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच भिड़ंत होगी। वहीं क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स और आरसीबी का मुकाबला 29 मई को पंजाब के होम ग्रउंड, चंडीगढ़ के न्यू PCA स्टेडियम में खेला जाएगा।