IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने जोफ्रा आर्चर, जानें टॉप-5 में कौन-कौन शामिल

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने, लेकिन राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए यह मैच बेहद खराब साबित हुआ। आर्चर ने अपने चार ओवरों के स्पैल में 76 रन लुटा दिए, जिससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज बन गए

अपडेटेड Mar 24, 2025 पर 11:44
Story continues below Advertisement
आईपीएल के हर सीजन में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है, लेकिन इस बार गेंदबाजों के लिए बुरी खबर आई है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया, जिसे कोई भी गेंदबाज अपने करियर में नहीं देखना चाहेगा। वह आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ उन्होंने मोहित शर्मा का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने पिछले साल 73 रन खर्च किए थे।

IPL 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जोफ्रा आर्चर की बखिया । हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आर्चर की हर गेंद को बाउंड्री के पार भेजा और 4 ओवरों में 76 रन ठोक डाले। इतना ही नहीं, वो इस महंगे स्पेल में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। इस प्रदर्शन के साथ वह आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं।

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अब मोहित शर्मा हैं। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 24 अप्रैल 2024 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया था। उस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवरों में 73 रन लुटाए थे, जो उस समय तक का आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल था। हालांकि, अब जोफ्रा आर्चर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

तीसरे नंबर पर हैं बासिल थंपी, जिन्होंने 2018 के आईपीएल में अपने करियर का सबसे बुरा दिन देखा था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने 17 मई 2018 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवर में 70 रन दिए थे। उनके इस स्पेल के बाद टीम मैनेजमेंट ने काफी बदलाव किए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे स्पेल डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं यश दयाल। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 9 अप्रैल 2023 को केकेआर के खिलाफ 4 ओवरों में 69 रन लुटाए थे। ये मुकाबला उनके करियर का सबसे खराब मैच साबित हुआ था, जिसमें वो पूरी तरह से बेअसर नजर आए थे।

लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोप्ले, जिन्होंने 15 मई 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 4 ओवरों में 68 रन दिए थे। ये मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था, जिसमें हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उन्हें जमकर धोया।

आईपीएल में हर साल नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन यह ट्रेंड बताता है कि बल्लेबाजों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। छोटे मैदान, बड़े बैट और नए जमाने की बल्लेबाजी तकनीक से गेंदबाजों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में अब गेंदबाजों को अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है।

जोफ्रा आर्चर का ये खराब प्रदर्शन उनके करियर के लिए झटका साबित हो सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आगे कैसे वापसी करते हैं। क्या वह अपनी गेंदबाजी में सुधार कर पाएंगे, या फिर यह प्रदर्शन उनके लिए एक भूलने न वाला बुरा सपना बनकर रह जाएगा? आईपीएल में आने वाले मुकाबले इसका जवाब देंगे।