MS Dhoni: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल में अब तक कई रोमाचंक मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल का 11वां मुकाबला सीएसके और राजस्थान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रन से मात दी। इस मैच में हार के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
रविवार को राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद, सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "महेंद्र सिंह धोनी अपनी घुटने की चोट की वजह से ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी नहीं कर सकते।" उन्होंने कहा कि "विकेटकीपर-बल्लेबाज का इलाज 2023 में हो चुका है, लेकिन चोट का असर अब भी बना हुआ है।"
'10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते धोनी'
फ्लेमिंग ने आगे कहा, "यह समय की बात है। एमएस धोनी खुद इसका आकलन करते हैं। उनका शरीर ठीक है, लेकिन घुटने पहले जैसे मजबूत नहीं हैं। वह ठीक से चल रहे हैं पर अभी भी कुछ कमी है। वह पूरी ताकत से 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। धोनी खुद तय करेंगे कि वह टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं। अगर मैच आज की तरह करीबी होगा, तो वह जल्दी बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। बाकी मौकों पर वह दूसरे खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे।"
फ्लेमिंग ने कहा, "मैंने पिछले साल भी कहा था धोनी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर कप्तानी और विकेट-कीपिंग के मामले में। धोनी नौ-दस ओवर लगातार खिलाना मुश्किल है। इसी वजह से 13-14 ओवरों में रन बनाने की कोशिश करते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन खिलाड़ी खेल रहा है।" सीएसके का अगला मुकबला 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ है।
लगातार दो मैच हार चुकी है चेन्नई
आज भी जब धोनी आईपीएल में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो स्टेडियम में जबरदस्त शोर गूंजने लगता है। आईपीएल में चेन्नई ने अब तक कुल 3 मुकाबले खेले है, जिसमें पहले मुकाबले में जीत मिली है और 2 मुकाबले हार गए। सीएसके अभी तीन मैचों में दो अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। रविवार रात बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 11 गेंदों पर 16 रन बनाए। बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले धोनी और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत नहीं दिला पाए। चेन्नई यह मुकबला 6 रन से हारी।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुश्किल रन चेज में धोनी का नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला सबको चौंका दिया था। 9वें नंबर पर धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देख कर हर कोई हैरान था।