CSK vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो की काफी अच्छा साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। खराब बल्लेबाजी की खामियाजा अंत में चेन्नई को ही उठाना पड़ा। 20 ओवर में चेन्नई की टीम 9 विकेट खोकर मात्र 103 रन ही बना पाई। चेन्नई ने केकेआर को 104 रनों का टारगेट दिया। इस टारगेट को केकेआर ने 2 विकेट खोकर 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया। केकेआर ने इस मुकाबले में चेन्नई को 8 विकेट से मात दी।
बता दें कि IPL के 18वें सीजन में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार मिली है। 6 मैचों में महज 1 जीत लेकर टीम पॉइंट्स टेबल के 9वें नंबर पर है। वहीं कोलकाता आज की जीत के साथ 6 पॉइंट्स लेकर टॉप-3 में पहुंच गई।
वहीं इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही। चेन्नई के विकेट लगातार गिरते रहे और बल्लेबाजी काफी धीमी रही। चेन्नई की टीम को पहला झटका चौथे ओवर की पहली गेंद पर लगा, मोइन अली की गेंद पर डेवोन कॉनवे 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। डेवोन कॉनवे के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर रचिन रवींद्र 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। 5 ओवर तक चेन्नई के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। चेन्नई का स्कोर उस समय 18 रन पर दो विकेट था। चेन्नई की टीम को तीसरा झटका विजय शंकर के रूप में लगा। वो 21 गेंदों में 29 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 61 रन पर तीन विकेट रहा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 13वें ओवर में पांचवां विकेट गंवाया। हर्षित राणा ने रविचंद्रन अश्विन को कैच आउट कराया। चेन्नई की टीम को रवींद्र जडेजा के तौर पर छठवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले वापस पवेलियन गए। कप्तान एमएस धोनी भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 2 गेंदों पर 1 रन बनाए। चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा 31 रन शिवम दूबे और 29 रन विजय शंकर ने बनाया। वहीं कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट सुनील नरेन ने लिया। हर्षित राणा और वैभव चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिला। वैभव और मोइन अली को 1-1 विकेट मिला।
104 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 2 विकेट खोकर 11वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन सुनील नरेन ने बनाया। सुनील 44 रन, क्विंटन डी कॉक 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अजिंक्य रहाणे 20 रन और रिंकू सिंह 15 रन बनाकर नाबाद गए। वहीं चेन्नई की ओर से नूर अहमद और अंशुल कम्बोज को 1-1 विकेट मिला। कोलकाता से सुनील नरेन ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने बॉलिंग करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट लिए, फिर 18 ही गेंदों पर 44 रन की तेज पारी भी खेली।