CSK vs PBKS Pitch Report: हार का बदला लेने उतरेगी धोनी की टीम, मैच से पहले जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट
CSK vs PBKS Pitch Report: दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। बता दें चेन्नई अपना पिछला मुकाबला हार कर यहां आई है तो वहीं पंजाब का मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं PBKS या CSK में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी
CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा
CSK vs PBKS IPL Pitch Report, IPL 2025: आईपीएल 2025 का कारवां अब प्लेऑप की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। आईपीएल में फिलहाल रिवेंज वीक चल रहा है और इसी के साथ टूर्नामेंट भी काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है। सभी टीमों को प्लेऑफ में जाने के लिए अब हर हाल में जीत की जरूरत है। वहीं 30 अप्रैल को IPL 2025 का 49वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए.चिदंबरम मैदान यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। बता दें चेन्नई अपना पिछला मुकाबला हार कर यहां आई है तो वहीं पंजाब का पिछला मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं PBKS या CSK में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें चेन्नई की टीम काफी आगे नजर आती है। पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 31 मुकाबले हुए हैं, जिनमें CSK ने 16 और PBKS ने 15 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है। इस सीजन के पिछले मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को मात दी थी।
इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो चेन्नई सुपर किंग्स का हाईएस्ट स्कोर 240 और पंजाब का 231 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो CSK का 120 और PBKS का 92 रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
अब बात करते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की, तो सबसे पहले देखते हैं PBKS की प्लेइंग 11, पंजाब की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है। वहीं चेन्नई की कमान धोनी के हाथों में है। चेन्नई के खिलाफ मैच में PBKS की संभावित प्लेइंग 11
PBKS की संभावित प्लेइंग 11 - प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्को जानसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और प्रियांश आर्या इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें प्रियांश आर्या उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर तो शशांक सिंह पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
प्रियांश आर्या (बैट्समैन)
प्रभसिमरन सिंह (बैट्समैन)
कप्तान श्रेयस अय्यर(बैट्समैन)
मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)
शशांक सिंह (बैट्समैन)
ग्लेन मैक्सवेल (ऑल राउंडर)
नेहल वढेरा(ऑल राउंडर)
मार्को जानसन (ऑल राउंडर)
अर्शदीप सिंह (बॉलर)
हरप्रीत बरार (बॉलर)
युजवेंद्र चहल (बॉलर)
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 में एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, डेवाल्ड ब्रेविस, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीश पथिराना। जबकि अंशुल कंबोज और जैमी ओवर्टन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।
CSK की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
शेख रशीद – बैट्समैन
आयुष म्हात्रे – बैट्समैन
महेंद्र सिंह धोनी – विकेटकीपर-बैट्समैन
दीपक हुड्डा - बैट्समैन
रविंद्र जडेजा – ऑलराउंडर
शिवम दुबे – ऑलराउंडर
डेवाल्ड ब्रेविस – बैट्समैन
नूर अहमद – बॉलर
खलील अहमद – बॉलर
मथीशा पथिराना – बॉलर
IPL 2025 के अपने 10वें मैच में शेख रशीद, आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आए सकते हैं। इंग्लैंड के सैम कर्रन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं और नंबर 4 पर CSK शिवम दुबे को भेज सकती है।
कैसी है चेन्नई की पिच?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम ने अब तक 81 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 48 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 33 मौकों पर जीत हासिल की है। चेपॉक की पिच को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन टी20 में यहां बल्लेबाजों के लिए भी कई बार मदद होती है। आईपीएल 2025 के पिछले दोनों मैचों में इस पिच पर काफी रन बने हैं। हालांकि केकेआर के खिलाफ हुए पिछले मैच में चेन्नई की टीम यहां 103 रन ही बना पाई थी। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।
वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है तो स्पिनर को मदद मिलने लगती है। इस स्टेडियम में हुए पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 61% और स्पिनरों ने 39% विकेट लिए हैं।
कैसा होगा चेन्नई का मौसम?
अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की। 30 अप्रैल को चेन्नई में बादल छाए रहने की आशंका है। हांलाकि उस दिन बारिश होने की उम्मीद कम है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 30 अप्रैल को चेन्नई में तापमान अधिकतम 36°C और न्यूनतम 29°C रहने की संभावना है।